भोपाल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 18 नवम्बर को अपने जन्म-दिवस पर लोगों से किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, फ्लेक्स आदि नहीं लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग, संस्थाएँ और कार्यकर्ता इस तरह के प्रचार से दूर रहें।
ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन है। सीएम अपना जन्मदिन मनाने परिवार सहित हेलिकॉप्टर से हिमाचल प्रदेश के पतलीकूहल (मनाली) पहुंच गए हैं। यहां उनका तीन दिन रुकने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री का सोमवार सुबह कैदारनाथ जाने का कार्यक्रम भी है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ का हिमाचल प्रदेश में मनाली के समीप प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतलीकूहल स्पैन रिजॉर्ट एंड स्पा नाम से पांच सितारा होटल है।