मुंबई,अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला 10वीं बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘बच्चन पांडे’ है और इसका डायरेक्शन फरहद सामजी करने वाले है। अभी फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है लेकिन जबसे इसकी घोषणा हुई है तभी से यह चर्चा है कि इसमें अक्षय के ऑपोजिट कौन हिरोइन होगी। अब कुछ मीडिया सोर्सेज के हवाले से खबर आ रही है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ एक बार फिर कृति सैनन दिखाई दे सकती हैं। ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग फरवरी 2020 में शूरू होगी। फिल्म के लिए काफी उत्साहित कृति ने कहा, ‘अक्षय, साजिद और फरहद के साथ मुझे ‘हाउसफुल 4′ में काम करने में काफी मजा आया था और एक बार फिर मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। साजिद सर के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है और यह भी काफी दिलचस्प है।’ कृति ने यह भी कहा अभी उन्हें फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। बता दें कि साजिद नाडियाडवाला ने ही कृति को टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ में लांच किया था। बताया जा रहा है कि ‘बच्चन पांडे’ अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।