मुंबई, काम्या पंजाबी के फैंस के लिए बड़ी खबर आई है। वह अपने प्रेमी शलभ डांग के साथ शादी की तैयारी शुरू कर चुकी हैं।हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की तारीख नहीं जाहिर की है। हां इतना जरूर कहा है कि शादी भव्य होगी, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होने वाले है। काम्या ने बताया है कि ‘मैं तारीख का खुलासा नहीं कर सकती, लेकिन मैंने दोस्तों से कहा है कि आप मेरी शादी के लिए तैयार रहें। ध्यान रहे कि ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ और ‘मर्यादा’ जैसे शो की बदौलत काम्या पंजाबी को लोकप्रियता मिली थी। गौरतलब है कि अभिनेत्री काम्या पंजाबी की शादी बिजनसमैन बंटी नेगी के साथ हुई थी। यह शादी करीब 10 साल चली, फिर 2013 में दोनों अलग हो गए। काम्या की एक 9 साल की बेटी भी है। वह उस सिंगल पैरंट के तौर पर पाल रही हैं। काम्या ने बताया था कि मैं दूसरी शादी को लेकर हमेशा अनिच्छुक रही। काम्या ने बताया था कि वह फरवरी में सेहत की कुछ समस्याओं के बारे में बात करने के लिए मिली थीं।करीब डेढ़ महीने तक हमारे बीच चैटिंग हुई। इसके बाद शलभ ने शादी के लिए प्रपोज किया। काम्या बताती हैं कि शादी टूटने के बाद दोबारा यह फैसला लेने से पहले उन्होंने काफी सोचा था। शलभ की वजह से मेरा प्यार और शादी में फिर से विश्वास कामय हुआ है।