इंदौर, बांग्लादेश ने यहां भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवरों में तीन विकेट पर 78 रन बना लिए थे। मोइनुल हक 30 और मो मिथुन 20 रनों पर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाज सादामन इस्लाम और इमरुल कयास 6-6 रनों पर आउट हुए । भारत की ओर से ईशांत शर्मा, मो शमी और उमेश यादव ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले आज सुबह मेहमान टीम के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसके शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रनों के कुल योग पर ही शुरुआती दो विकेट गिर गये। तीसरा विकेट 31 रनों के स्कोर पर गिरा। वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टॉस हारने के बाद भी बहुत खुश नजर आये क्योंकि वह इंदौर की हरी पिच को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
विराट कोहली ने कहा, ‘ हमारे पास तीन तेज गेंदबाज हैं और इसीलिए हम पहले गेंदबाजी कर विरोधी बल्लेबाजों को मुश्किल में डालना चाहते हैं। हमारे तेज गेंदबाजों के लिए पहले गेंदबाजी बहुत अच्छी बात है क्योंकि वो अच्छी फॉर्म में भी हैं।’ साथ ही कहा, ‘दूसरे दिन से ये पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छा हो जाएगा। हमारी टीम में इशांत पिच को देखते हुए ही हैं।’