इंदौर, पिछले दिनों एमओजी लाइन स्थित आई हॉस्पिटल में आंखों के ऑपरेशन के दौरान कुछ लोगों की आंखें अंधत्व का शिकार हुई थी। लोगों को दिखना बंद हो गया था। इस पर प्रशासन ने जांच के बाद व्यवस्था में लापरवाही पाये जाने पर जहां एक ओर अस्पताल को सील कर ताला लगा दिया था वहीं उसका लाइसेंस भी निलंबित किया था। मामले को राजनीति से प्रेरित बताने के बाद अस्पताल के संचालक ने कोर्ट में शरण ली। कोर्ट के आदेश पर बाद में अस्पताल का ताला खोल दिया। बाद में हाईकोर्ट ने उसका लाइसेंस निरस्त करने के आदेश को रद्द कर दिया।