आयकर इंस्पेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा

इंदौर, लोकायुक्त पुलिस ने आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम के इंस्पेक्टर को 20000 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भगत सिंह नगर के राजेश कुशवाहा को आयकर विभाग ने 10 लाख रुपए की पेनाल्टी का नोटिस जारी किया था नोटिस का सेटलमेंट करने के लिए आयकर विभाग के इंस्पेक्टर महादेव ने 2 लाख रुपयों की मांग की थी। पहली किस्त के रूप में 20000 रुपये लेने के लिए इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता की कैंटीन में रकम लेने पहुंचा था। जहां पर लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उल्लेखनीय है, लोकायुक्त पुलिस ने पहली बार आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन अफसर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *