भोपाल, अयोध्या के विवादित स्थल पर मालिकाना हक के मामले में एतिहासिक फैसले की घड़ी नजदीक आ गई, वैसे वैसे लोगों के दिल की धड़कने भी तेज होती जा रही है। अयोध्या केस के मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का एहतिहासिक फैसला सुनाया जाना है। फैसले के मददेनजर को देखते हुये देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है। वहीं हम बात करें प्रदेश सहित राजधानी भोपाल की तो एसपी साउथ संपत उपाध्याय ने शहर की नागरिकों से फैसले का सम्मान करने और शांति बनाए रखने की अपील की, संवेदनशीन इलाकों में पुलिस ने पैनी नजर बनाए रखे हुये है, और धारा 144 लागू है। ईधर अयोध्या फैसले को देखते हुये जिला शिक्षा अधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुये शनिवार को स्कूल, कॉलेजों में छुटिटयों की घोषणा कर दी है, और शराब की दुकानें भी बंद रहेगी।