शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल, नया रिकार्ड, निफ्टी ने पार किया 12,000 का अंक, सेंसेक्स 40,654 अंक उछला

मुंबई, बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। घरेलू और वैश्विक रुख के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग शेयरों में आई जबरदस्त तेजी से सेंसेक्स 184 अंक के उछाल के साथ 40,654 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 12,000 अंक के ऊपर निकल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान के 40,688.27 अंक की नयी ऊंचाई तक पहुंचने के बाद अंत में 183.96 अंक करीब 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 40,653.74 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 46 अंक तकरीबन 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 12,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया और 12,012.05 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और इन्फोसिस 3.02 फीसदी तक लाभ में रहे। दूसरी ओर येस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और एनटीपीसी के शेयर 3.27 फीसदी तक गिर गए। सरकार ने बुधवार को आवास क्षेत्र को राहत देते हुए 1,600 अटकी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का कोष बनाने की मंजूरी दी है। उससे भी बाजार में उत्साह का माहौल बना है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस नए पैकेज से अन्य संबंधित उद्योगों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामें और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी घरेलू बाजार की धारणा मजबूत बनी रही।
कारोबार के दौरान भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, एशियन पेंट्स रिलायंस
के शेयरों में तेजी रही जबकि यस बैंक, गेल, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एचयूएल, टाटा मोटर्स, ऐक्सिस बैंक के शेयर नीचे आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *