दुर्ग, दुर्ग भिलाई में हुए मंडल अध्यक्षों के चुनाव में राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के ही समर्थकों को सभी मंडलों में अध्यक्ष बनने को लेकर भाजपा में मचा बवाल अभी ठंढा भी नही हुआ है, कि इसमे एक नया मोड़ आ गया है। दुर्ग सदर बाजार मंडल अध्यक्ष को उनके मोबाईल पर उनको सांसद के साथ गोली मारने की धमकी मिलने मिली है। धमकी मिलने के बाद काशीनाथ अपने कुछ भाजपा के साथियों के साथ एसएसपी से मिलकर इसकी शिकायत की। मजे की बात तो यह है कि काशीनाथ को जो जिस नंबर से कॉल आया था वह उन्ही का नंबर का था जिस नंबर को वह रिसीव किये थे। रिसीव करने पर फोन करने वाले व्यक्ति ने गाली देते हुए कहा कि
मंडल अध्यक्ष काशीनाथ शर्मा ने एसएसपी को बताया कि बुधवार को प्रात: 9 बजे अपने निवास पर अपने मित्र सौरभ चौबे के साथ चर्चा कर रहे थे तब फोन आया मोबाइल देखा तो उसमें खुद के ही नंबर से कॉल आ रहा था। यह देख पहले वे हैरान रह गए, फिर उठाया तो सामने से जिसने फोन किया था, उसने कहा काशीनाथ बोल रहे हो, यह कहते हुए गंदी-गंदी गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने कहा कि ज्यादा राजनीति कर रहे हो, सांसद और तुमको दोनों को गोली मार दुंगा। यह सुनकर काशीनाथ भयभीत हो गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद वापस उस नंबर पर फोन लगाने कोशिश किया, तो बिजी बता रहा था, क्योंकि वह नंबर वही था, जिससे काशीनाथ फोन लगा रहा था।