बोम्बार्डियर चैलेन्जर 650 विमान गुजरात में मुख्यमंत्री के लिए 191 करोड़ में खरीदा गया

अहमदाबाद, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत राज्यपाल और उप मुख्यमंत्री के लिए रु. 191 करोड़ कीमत का नया विमान खरीदा गया है. 7000 किलोमीटर तक उड़ान भरने की क्षमता वाला विमान बोम्बार्डियर चैलेन्जर 650 की डिलीवरी इसी महीने के तीसरे सप्ताह तक मिल जाएगी. नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी के मुताबिक फिलहाल मुख्यमंत्री की सभी यात्राओं के लिए बीचक्राफ्ट सुपर किंग विमान का उपयोग किया जाता है. जिसकी क्षमता 2500 किलोमीटर तक उड़ान भरने की है. मौजूदा विमान में 2500 किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे से अधिक समय लगता है. साथ ही इसमें रि फ्यूलिंग की भी समस्या है. मुख्यमंत्री के मौजूदा विमान से लंबी यात्रा संभव नहीं है, इसलिए राज्य के अति विशिष्ट महानुभावों की यात्रा के लिए प्रति घंटे एक लाख रुपए से अधिक कीमत पर निजी विमान की सेवा लेनी पड़ती है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बोम्बार्डियर विमान खरीदने का फैसला किया है. जो मौजूदा विमान से तीन गुना अधिक रफ्तार से निर्धारित गंतव्य पर पहुंचा देगा और इसमें रि फ्यूलिंग की भी समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री के लिए खरीदा गया विमान कनाडा के क्यूबेक स्थित बोम्बार्डियर कंपनी ने बनाया है. इस विमान में 12 यात्री सफर कर सकते हैं और यह करीब 870 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ान भरता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *