नई दिल्ली, बोफोर्स सौदे में शामिल कथित बिचौलिया विन चड्ढा का साउथ मुंबई स्थित फ्लैट आयकर विभाग ने करीब 12 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया। मालाबार हिल्स के पालाकिमो सोसायटी में इस तीन बीएचके फ्लैट को इसी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने सरकार द्वारा तय कीमत में खरीदा है। इस रकम से दिवंगत विन चड्ढा का करोड़ों का बकाया पूरा किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की अंतरराष्ट्रीय कर कर वसूली इकाई ने पिछले महीने विन चड्ढा के कानूनी वारिस हर्ष चड्ढा के खिलाफ एक कथित कर चोरी मामले में फ्लैट की बिक्री घोषणा का नोटिस जारी किया था। जिसका हर्ष चड्ढा ने कोई जवाब नहीं दिया था। विन चड्ढा की 77 वर्ष की आयु में 2001 में मृत्यु हो गई थी। आयकर विभाग के मुताबिक विन चड्ढा पर करीब 224.02 करोड़ रुपए का कर बकाया है जो अब वारिस होने के नाते हर्ष से वसूला जाना है। दरअसल, सीबीआई ने 1990 में एबी बोफोर्स के तत्कालीन अध्यक्ष मार्टिन आर्डबो, विन चड्ढा और हिंदुजा बंधुओं के खिलाफ भारतीय सेना के लिए 400 होवित्जर बोफोर्स तोपों के सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में एफआईआर दर्ज की थी।