मुंबई,बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और अदा शर्मा की मोस्ट अवेटेड सस्पेंस ड्रामा फिल्म “बाईपास रोड” 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है, लेकिन उससे पहले फिल्म का एक गाना “इश्क मैंने पाया” सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें अदा शर्मा का अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। हालांकि पहले यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 8 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को नील के भाई नमन नितिन मुकेश ने निर्देशित किया है। जो उनकी पहली फिल्म है। फिलहाल, इस गाने में नील व्हीलचेयर में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में नील और अदा के अलावा गुल पनाग और रजित कपूर भी अहम भूमिका हैं। बताया गया कि इस गाने को अब तक 34 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, इस फिल्म को लेकर हाल ही में नील ने कहा था कि “थ्रिलर शैली मेरी विशेषता रही है। मैंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “जॉनी गद्दार” से की है। यह आजतक मेरे करियर का एक शानदार अनुभव रहा है। मैं हैरान हूं कि क्यों कुछ ही फिल्म निर्माता अच्छी थ्रिलर फिल्में बनाते हैं।” वहीं, नवागंतुक निर्देशक नमन को इस थ्रिलर के साथ इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित करने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म को वितरित या डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए पीवीआर पिक्चर्स ने प्रोडक्शन हाउस एनएनएफ फिल्म्स और मिराज एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग किया है।