सैमसोनाइट, दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप भी इंडिगो से नहीं बच सके

मुंबई,बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा फिल्‍मों के अलावा इंटरनेट पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ तस्‍वीरें, विडियोज शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह इस प्‍लैटफॉर्म का इस्‍तेमाल शिकायतों के लिए भी करती हैं। सोनाक्षी ने रविवार को भी एक विडियो क्‍लिप शेयर की। इसमें वह इंडिगो की सर्विस से परेशान नजर आ रही हैं क्‍योंकि ट्रैवलिंग के दौरान उनका बैग बुरी तरह टूट गया। इस 30 सेकंड के विडियो में सोनाक्षी कहती हैं, ‘मैं आज इंडिगो से ट्रैवल कर रही थी और मेरे पास एक बैग था जो बिल्‍कुल सही कंडीशन में था। जब मैं लौटी तो पहला हैंडल पूरी तरह से टूटा हुआ था। दूसरा हैंडल भी पूरी तरह से टूटा हुआ था और बैग का पहिया भी टूटा हुआ था।’ ऐक्‍ट्रेस व्‍यंग्‍य करते हुए आगे कहती हैं, ‘इंडिगो के लोगों को थैंक्‍यू और सैमसोनाइट, दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप भी इंडिगो से नहीं बच सके।’ बता दें, सैमसोनाइट एक इंटरनैशनल लगेज मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी है जो बैग्‍स और ब्रीफकेसेस बनाती है। इससे पहले एक बार सोनाक्षी तब चर्चा में आई थीं जब उन्‍होंने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ऐमजॉन से 18 हजार रुपये का एक हेडफोन ऑर्डर किया था। ऑर्डर मिलने के बाद जब उन्‍होंने बॉक्‍स खोला तो उसमें पुराना लोहे का नल निकला था। उन्‍होंने ट्विटर पर ऐमजॉन से शिकायत कर नल की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *