थके होने पर भी स्थान गँवा देने के डर से खेलते हैं क्रिकेटर- युवराज

मुंबई,पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि कई क्रिकेटर अपना स्थान खोने के डर से थके होने के बावजूद लगातार खेलते रहते हैं। युवराज को उम्मीद है कि पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद इसमें बदलाव आएगा। निजी लीग में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज ने खिलाड़ियों के संघ का भी समर्थन किया। खिलाड़ियों का संघ ‘इंडियन क्रिकेटर्स असोसिएशन’ पहले ही गठित कर दिया गया है। युवराज ने कहा, ‘हम इसके हकदार हैं क्योंकि कई बार हमें क्रिकेट खेलने के लिए कहा जाता है जबकि हम ऐसा नहीं चाहते। हमें इस दबाव में खेलना होता है कि अगर हम नहीं खेलते हैं तो हमें बाहर कर दिया जाएगा।’उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों पर से यह दबाव खत्म होना चाहिए कि अगर वे थके हुए हैं या चोटिल हैं उन्हें तब भी खेलना होगा।’ युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का उदाहरण दिया जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मसले के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विश्राम लिया और बोर्ड ने उनका समर्थन किया। युवी ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें अपनी जगह गंवाने का डर रहता है। इसलिए खिलाड़ियों का संघ बेहद महत्वपूर्ण है।’ युवराज ने कहा कि गांगुली के अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई में परिवर्तन होने की संभावना है और अब खिलाड़ियों की भी सुनी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *