भोपाल, मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बुधवार को दुबई प्रवास के दौरान वहां के एमीरेट्स एयरलाइन समूह, हाइपरलूप वन कंपनी और स्वास्थ्य मंत्री से भेंट कर निवेश पर चर्चा की।
एमीरेट्स एयरलाइन समूह के चेयरमैन और सीईओ एचएच शेख अहमद बिन सईद अल मखदूम से भेंट कर इंदौर-दुबई के लिए एमीरेट्स प्लाइट चालू करने पर चर्चा की। एचएच शेख मखदूम द्वारा इस संबंध में शीघ्र निर्णय करने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री और एचएच शेख मखदूम के बीच एमीरेट्स समूह द्वारा मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक हब के निर्माण पर भी विस्तार से बात हुई।
इंदौर-भोपाल-जबलपुर में हाइपरलूप आधारित कार्गों सिस्टम की स्थापना पर बात हुई। ख्यात आईटी कंपनी साइनेक्रोन-इंक के तनवीर सौलत ने मुख्यमंत्री से भेंट कर भोपाल में आईटी पार्क की स्थापना पर प्रारंभिक चर्चा की। कम्पनी द्वारा विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट जल्द ही मध्यप्रदेश शासन को प्रस्तुत की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री कमल नाथ से यूएई के स्वास्थ्य मंत्री तौफीक बिन फवजान अल राबिया ने भी मुलाकात की। भेंट के दौरान मुख्य सचिव एसआर मोहंती और प्रदेश के अन्य अधिकारी मौजूद थे।