चंडीगढ़, सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा है। उधर, पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में पूर्व मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पोस्टर अमृतसर में नजर आ रहे हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर खुलवाने वाले असली हीरो हैं। बता दें कि 12 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाएगी। यही नहीं, पोस्टर लगवाने वाले वेरका पार्षद मास्टर हरपाल सिंह कहते हैं, हम उन लोगों को धन्यवाद देने चाहते हैं, जिन्होंने इसे संभव किया। इसे हकीकत बनाने वाले हैं सिद्धू साहब और इमरान खान। कल तक और पोस्टर लगाए जाने हैं।