महाराष्ट्र में गठजोड़ सरकार के कई समीकरण उभरे, नए गठबंधन के भी कयास

मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी बीजेपी और शिवसेना के बीच जारी गतिरोध के बीच एक और समीकरण सामने आ रहा है। खबर है कि कांग्रेस के बाहरी समर्थन से एनसीपी शिवसेना नीत सरकार में शामिल हो सकती है। एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में नई तस्वीर सामने आने की संभावनाएं जताई जाने लगी हैं। एनसीपी के एक नेता ने बताया कि पार्टी शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार का हिस्सा बनने की इच्छुक है। इसके लिए वह स्पीकर पद पर अपना नेता चाहती है। पार्टी चाहती है कि कांग्रेस इस गठबंधन को बाहर से समर्थन दे। नेता ने आगे बताया कि यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन बन पाता है अथवा नहीं।
सदन में किस दल को कितनी सीटें
भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 105 सीटें जीती हैं, सेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की है। सोमवार को सोनिया गांधी के साथ बहुप्रतीक्षित बैठक के बाद एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सरकार बीजेपी और शिवसेना को बनानी थी, आखिर उनके पास संख्या थी। साथ ही उन्होने कहा था एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला था, लेकिन आप भविष्य के बारे में कुछ नहीं कह सकते।
अल्पमत सरकार बना सकती है भाजपा
वहीं अगर सियासी गुत्थी न सुलझी तो भाजपा पहले की तरह सूबे में अल्पमत सरकार बना सकती है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक पार्टी शिवसेना को पहले से अधिक मंत्री पद के साथ जैसे अहम मंत्रालय देने के लिए राजी है। लेकिन पार्टी चाहती है कि बातचीत की पेशकश शिवसेना प्रमुख उद्घव ठाकरे की ओर से आए।
शिवसेना के 25 विधायक फडणवीस के संपर्क में
निर्दलीय विधायक रवि राणा ने सोमवार को सांसद पत्नी नवनीत कौर राणा के साथ राज्यपाल से मुलाकात के बाद दावा किया कि शिवसेना के करीब 25 विधायक सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, ‘फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय है क्योंकि शिवसेना के 20 से 25 विधायक सीधे उनसे बात कर रहे हैं। फडणवीस ने पांच साल में अच्छा काम किया है, इसलिए लोग उन्हें फिर इस पद पर देखना चाहते हैं।
राज्यपाल से मिले राउत ने कहा, हम बाधा नहीं डाल रहे
मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात कर बताया कि सरकार गठन में शिवसेना की ओर से कोई कोई बाधा नहीं डाली जा रही है। हालांकि राउत ने राज्यपाल के साथ उनकी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया। राउत ने कहा, राज्यपाल ने उन्हें बताया है कि कुछ ही समय में महाराष्ट्र में सरकार का गठन होगा। उन्होंने कहा, राज्यपाल इस मामले में संविधान के नियमों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं।
फडणवीस के मंत्री बोले-दोबारा चुनाव को तैयार
सियासी गतिरोध के बीच महाराष्ट्र में भाजपा के पर्यटन एवं एफडीए मंत्री जयकुमार रावल ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता दोबारा चुनाव कराने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीब रावल ने एक चैनल को बताया कि पार्टी नेताओं का कहना है कि नेतृत्व को शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बहुत मशक्कत करने की जरूरत नहीं है। हमें दोबारा मौका दिया जाए और इस बार हम और अधिक वोटों के साथ जीतकर सरकार बना लेंगे। मौजूदा चुनाव में भाजपा को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *