मुंबई,हाल ही में फिल्म “पागलपंती” का नया गाना रिलीज हो गया है। बताया जा रहा है कि “ठुमका” नाम के इस गाने को सिंगर हनी सिंह ने गाया है। हालांकि इस सॉन्ग की बीट्स ऐसी हैं कि इसे आसानी से किसी भी पार्टी में यूज किया जा सकता है। वहीं, सॉन्ग में लीड स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री भी काफी शानदार बताई जा रही है, जो इस मजेदार सॉन्ग में एंटरटेनमेंट के तड़के को बढ़ाता दिख रहा है। बताया गया कि इस सॉन्ग को हनी सिंह ने ही लिखा है और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है। वहीं कोरियॉग्रफर गणेश आचार्य ने ऐसे स्टेप्स दिए हैं जो आसानी से फॉलो भी किए जा सकेंगे। हालांकि इस मूवी में मेल लीड्स के तौर पर जॉन अब्राहम, पुलकित सम्राट और अरशद वारसी को कास्ट किया गया है, वहीं फीमेल लीड्स इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा और उर्वशी रौतेला हैं। ऐक्शन और कॉमिडी के तड़के से सजी इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
पागलपंती का दूसरा गाना “ठुमका” रिलीज, इस गाने को हनी सिंह ने दी है आवाज
