जयललिता पर बन रही बायॉपिक “थलाइवी” पर संकट, भतीजी दीपा ने HC से स्टे माँगा

मुंबई, ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व सीएम जयललिता पर बन रही बायॉपिक “थलाइवी” के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं। ले‎किन इस बीच फिल्‍म के लिए मुश्‍किलें खड़ी हो गई हैं। दरअसल, जयललिता की भतीजी दीपा ने मद्रास हाई कोर्ट से फिल्‍म पर स्‍टे की मांग की है। वहीं, रिपोर्ट्स से पता चला ‎कि दीपा ने अपने ऐफिडेविट में कहा है कि “थलाइवी” के डायरेक्‍टर एएल विजय ने उनसे फिल्‍म के लिए सहमति नहीं ली। दीपा को लगता है कि कुछ तथ्य और घटनाएं जयललिता को गलत तरीके से पेश कर सकती हैं। वह चाहती हैं कि मामले में कोर्ट दखल दे और यह सुनिश्‍चित करे कि फिल्‍ममेकर फिल्‍म में सही तथ्‍य दिखा रहे हैं। बता दें, फिल्‍म के लिए कंगना लॉस ऐंजिलस, कैलिफॉर्निया में तैयारियां कर रही हैं। हाल ही में उनकी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर आई थी जिसमें वह “थलाइवी” के लिए तैयारियां करती दिख रही थीं। कंगना के अलावा फिल्‍म में एमजीआर के रोल में अरविंद स्‍वामी नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि सीएम करुणानिधि के रोल में प्रकाश राज को अप्रोच किया गया है। फिल्‍म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *