बीजिंग,भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु चीन ओपन के पहले ही दौर में हार के साथ ही बाहर हो गईं हैं। भारत को एकमात्र सफलता मिश्रित युगल में मिली। भारत के सात्विकसाईंराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने कनाडाई जोड़ी को 21-19,21-19 से हराया। सिंधु को चीनी ताइपै की पाई यू पो ने हराया। सिंधु को 42वें नंबर की पाई ने 74 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13,18-21,21-19 से हराया। सिंधु अपने से कम रैंक की पाई से पहला गेम बिना किसी टक्कर के ही हार गई हालांकि इसके बाद दूसरे गेम में इस भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए 21-18 से उसने जीत दर्ज की और मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाया।
आखिरी तीसरे गेम में सिंधु अंत तक वह लय हासिल नहीं कर पायीं और मुकाबला उनके हाथ से निकल गया। सिंधु के अलावा पुरुष वर्ग में भारत के ही एचएस प्रणय भी पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। प्रणॉय को डेनमार्क के रासमुस गेमके के हाथों सीधे गेम में 17-21,18-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा महिला युगल वर्ग में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी हार के साथ ही पहले ही दौर में बाहर हो गयी। इस जोड़ी को 9-21,8-21 से हार का सामना करना पड़ा।