अयोध्या, राम की नगरी अयोध्या में चौदहकोसी परिक्रमा कल से शुरू होगी। पांच नवंबर से शुरू हो रहे प्रसिद्ध चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले की व्यापक तैयारियां कर ली गयीं हैं। तैयारियों को लेकर डीएम अनुज कुमार झा ने सांसद लल्लू सिंह के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम ने सांसद को अब तक की तैयारियों से अवगत कराया व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। परिक्रमा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने का प्रयास है। चौदहकोसी परिक्रमा पांच नवंबर को प्रात. शुरू होकर छह नवंबर को समाप्त होगा। जबकि पंचकोसी परिक्रमा सात नवंबर को होगी। वहीं पूर्णिमा स्नान 12 नवंबर को है। गत दिवस मेले के अलावा श्रीराम जन्मभूमि के फैसले के मद्देनजर डीएम ने संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की थी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया था कि तैनात स्टाफ जब तक जोनल मजिस्ट्रेट की अनुमति नहीं होगी तब तक ड्यूटी प्वाइंट को नहीं छोड़ेंगे, यदि किसी को ड्यूटी चेंज कराना है तो उसका अधिकार केवल जोनल मजिस्ट्रेट के पास है। अयोध्या व गुप्तार घाट में नौका विहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। सफाई, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा, खाद्य, सुरक्षा व स्वास्थ्य की ऐसी व्यवस्था हो की आवश्यकता पड़ने पर उसे तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। पशुपालक अपने पशुओं को मेला के दौरान खुला नहीं छोड़ेंगे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम व खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अपने-अपने क्षेत्र में छुट्टा जानवरों को पकड़ कर अस्थाई आश्रय स्थल पर भेजें। मिश्रित आबादी के क्षेत्र में दोनों धर्मो के संभ्रांत नागरिकों से बात कर समस्या का निराकरण करा लें। मेला क्षेत्र में सुलभ शौचालय के साथ-साथ 10 स्थानों पर अस्थाई शौचालय वाटर टैंकर लगाए गए हैं। इसके अलावा गोरखपुर-लखनऊ से आने वाले वाहन जिनको अंबेडकर नगर जाना है वो सभी वाहन शांति चैक सुल्तानपुर रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।