भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई’ में आलिया भट्ट के ऑपोजिट दिखेंगे रितिक रोशन ?

मुंबई, संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अनाउंसमेंट के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को भी अप्रोच किया गया है। रितिक को इस फिल्म में हाजी मस्तान के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह कन्फर्म है कि रितिक ने इस फिल्म के लिए हां कही है या नहीं। लेकिन अगर रितिक इस फिल्म के लिए राजी होते हैं, तो यह फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रितिक और आलिया ने अभी तक एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में उनकी यूनीक और फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं ‘सुपर 30’ जैसी बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद यह रितिक की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गंगूबाई’ की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी। इसके लिए आलिया जमकर अपने किरदार की तैयारी कर रही हैं और अक्सर भंसाली के ऑफिस में नजर आ जाती हैं। वहीं, इस फिल्म के अलावा भंसाली की एक और फिल्म लाइमलाइट में है, जिसकी घोषणा भी उन्होंने हाल ही में दिवाली के आस-पास की थी। इस फिल्म का नाम ‘बैजू बावरा’ है, जो एक महान संगीतकार के बदले की कहानी होगी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी तक कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है। पहले ऐसी खबर आ रही थी कि इस फिल्म में तानसेन के रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *