भोपाल, वन्य प्राणी अभिरक्षक के साथ भोपाल उड़नदस्ता और सिरोंज वन अमले ने विदिशा जिले के सिरोंज के ग्राम सोना में स्थित खेतो के पास से एक 16 फिट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में लाकर छोड़ दिया गया है। जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के सिरोंज के ग्राम सोना में स्थित खेतो के पास से वन्य प्राणी अभिरक्षक की टीम ने एक 16 फिट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया। जिला वन्यप्राणी अभिरक्षक के मुताबिक विदिशा वनमण्डल के सिरोंज के पूर्व सरपंच के खेतोँ के पास एक बड़ा अजगर 3-4 दिनों से डेरा जमाए बैठा था। पूर्व सरपंच से सूचना मिलते ही वन्यप्राणी अभिरक्षक आसिफ हसन द्वारा उड़नदस्ता टीम प्रभारी आरके चतुर्वेदी,के साथ सिरोंज के पास स्थित घटनास्थल क़रीब 15-16 फिट लंबे और 40 किलो वज़नी अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू करने में फारेस्ट टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे चले इस रेस्क्यू करने के बाद सफलता मिली। वन्यप्राणी अभिरक्षक आसिफ हसन ने जानकारी देते हुए बताया की इस 8-9 साल के इस अजगर को अब कुछ दिन डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा और बाद में उसके स्वास्थ्य को देखकर उसे जंगल में छोड़ने या न छोड़ने का फैसला किया जाएगा।