भोपाल, राज्य शासन ने आईएएस विकास नरवाल को संचालक जनसंपर्क बनाया है। वे 2001 बैच के अफसर पी. नरहरि की जगह लेंगे। वहीं, 1997 बैच के आईएएस अफसर उच्चशिक्षा आयुक्त राघवेंद्र कुमार ङ्क्षसह को दोबारा वाणिज्यिक कर आयुक्त बनाकर इंदौर भेजा गया है।
राज्य शासन ने शनिवार को नौ आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। आबकारी आयुक्त से हटाए गए रजनीश कुमार श्रीवास्तव की एक दिन बाद ही ग्वालियर वापसी हो गई है। उन्हें आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त बनाया गया है।
आईएएस स्थानांतरण
अधिकारी वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
रजनीश कुमार श्रीवास्तव सचिव मंत्रालय आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर
स्वतंत्र कुमार सिंह अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक मप्र मेट्रो रेल कंपनी संचालक नगर एवं ग्राम निवेश तथा अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा अतिरिक्त प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कंपनी का अतिरिक्त प्रभार
अनय द्विवेदी अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड तथा सह-संचालक मंडी
पी.नरहरि सचिव तथा आयुक्त जनसंपर्क, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं पदेन सचिव आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा विभाग के पदेन सचिव
विकास नरवाल प्रबंध संचालक मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर संचालक जनसंपर्क तथा कार्यपालक संचालक माध्यम
चंद्रमौली शुक्ला उप सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर
कुमार पुरुषोत्तम प्रबंध संचालक औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर प्रबंध संचालक पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर
डीपी आहूजा आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर आयुक्त उच्च शिक्षा तथा पदेन सचिव उच्च शिक्षा
राघवेंद्र कुमार सिंह आयुक्त उच्च शिक्षा तथा पदेन सचिव आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर