भुवनेश्वर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने दो मैचों के हॉकी ओलिंपिक क्वॉलिफायर के पहले मैच में रूस को 4-2 से हराया। उसकी जीत के हीरो रहे मनदीप ने 24वें और 53वें मिनट में दो मैदानी गोल दागे, जबकि हरमनप्रीत सिंह (पांचवें मिनट) और एसवी सुनील (48वें मिनट) ने भी भारत की ओर से एक-एक गोल किया। दोनों टीमों के स्तर और विश्व रैंकिंग में बड़े अंतर के कारण एकतरफा मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी लेकिन दुनिया की 22वें नंबर की रूस की टीम ने अपने जुझारू खेल से मेजबान टीम को हैरान किया और हार के अंतर को सिर्फ दो गोल तक सीमित रखा। इससे पहले महिला टीम ने यूएसए को 5-1 से करारी शिकस्त दी।