ब्रेन हेमरेज के दौरान ब्लीडिंग से होने वाले नुकसान को बचाएगा ब्लड में मौजूद प्रोटीन

नई दिल्ली, विशेषज्ञों की माने तो ब्रेन हेमरेज के खतरे का शिकार होने वाला हर तीसरा व्यक्ति उम्र में काफी यंग होता है लेकिन उसकी जान पर सबसे अधिक खतरा होता है और इस तरह की खतरनाक ब्लीडिंग के चलते ज्यादातर लोगों की मृत्यु हो जाती है। यह बात हालही हुई एक रिसर्च में सामने आई है। इस तरह की ब्लीडिंग होने के बाद अगर ब्लीडिंग के पहले दो सप्ताह के अंदर भी पेशंट की हालत को सुधारने और ब्लीडिंग रोकने के लिए प्रयास किए जाते हैं, तब भी यह स्थिति ब्रेन को डैमेज कर सकती है। ऐसा होने पर स्थिति और अधिक घातक बन सकती है। यह शोध स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक में डायरेक्टर ऑफ सर्जरी डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोलॉजी, यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल, लूका रेगली की देखरेख में हुआ। लेकिन इसके साथ ही शोध में विशेषज्ञों ने इस खतरनाक स्थिति से निपटने का तोड़ भी ढूंढ निकाला। शोधकर्ताओं के अनुसार, इस नैरो स्पेस में ब्लीडिंग को रोकने के लिए एक विशेष प्रोटीन की जरूरत होती है, जो हमारे ही ब्लड में पाया जाता है। यह प्रोटीन पेशंट की स्थिति को गंभीर होने से रोकने की क्षमता रखता है। रिसर्चर्स के अनुसार, हमने देखा कि रक्तस्राव के बाद के दिनों में ब्रेन की नर्व्स के बीच संचित रक्त धीरे-धीरे रिसने लगता है और डेमेज नर्व्स से निकलनेवाला यह ब्लड ब्रेन में सेरेब्रोस्पानल फ्लूइड में भर जाता है। ऐसे में ब्लड में ऑक्सीजन लेजाने वाला हेप्टोग्लोबिन नामक प्रोटीन ब्रेन को न्यूरॉलजिकल डैमेज से बचाने में महत्वपूर्ण रोल निभाता है। ब्रेन में ब्लड को इस खतरनाक स्थिति में पहुंचाने में आयरन की बड़ी भूमिका होती है। यह आयरन बॉडी और ब्लड प्रोटीन के सेंटर में पाया जाता है। इस आयरन में काफी तेजी से कैमिकल रिऐक्शंस होते हैं, जो मस्तिष्क में ब्लड रिलीज होने का कारण बनता है। वहीं, शोधकर्ताओं ने इस बात पर भी ध्यान दिलाया कि मलेरिया जैसी सामान्य समझी जानेवाली बीमारी भी ब्रेन में ब्लड रिलीज होने का कारण बन सकती है। विशेषज्ञों की माने तो अगर किसी के ब्रेन में इनर और मिडिल मेनिंजेज में बेहद संकरी नर्वस के बीच ब्लीडिंग हो जाए तो उसकी लाइफ पर काफी बड़ा रिस्क बन जाता है। यह स्थिति ब्रेन हेमरेज के दौरान बनती है और ऐसा दिमाग के अंदर मेजर आर्टरीज का बिना किसी संकेत या लक्षण के अचानक फट जाने पर होता है और ब्रेन में ब्लीडिंग होने लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *