ममता की सादगी और रहन-सहन देख भौंचक्के रह गए महामहिम, बोले इतने छोटे से कमरे में कैसे निपटाती होंगी कामकाज

कोलकाता, राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को काली पूजा के अवसर पर कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनकड़ भी थी। मुख्यमंत्री के छोटे से कमरे और बिना किसी विशेष साज-सज्जा के बहुत सादगी के साथ जब मुख्यमंत्री को रहते हुए देखा, तो वह आश्चर्य चकित रह गये। उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ पार्थ चटर्जी से चर्चा करते हुए कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो राज्य की मुखिया हैं, इतने छोटे से कमरे में कैसे रह लेती हैं, कैसे अपने कामकाज को निपटाती होगी, इसको लेकर आश्चर्य व्यक्त किया और ममता बनर्जी की प्रशंसा भी की।
राज्यपाल का यह दौरा मुख्यमंत्री के साथ संबंध बेहतर बनाने को लेकर था। लेकिन इसका असर बड़ा चमत्कारिक रहा । उल्लेखनीय है पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी प्रधानमंत्री रहते हुए जब ममता बनर्जी के घर गए थे। तब उन्होंने भी उनकी सादगी और राजनीति को लेकर उनकी प्रशंसा की थी। राज्यपाल का यह दौरा ममता बनर्जी के लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा। ममता देश की ऐसी मुख्यमंत्री हैं, जो ना केवल बहुत सादगी से रहती हैं, वहीं उनकी राजनीति में कुटिलता कम एवं साफगोई अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *