मुंबई, बीते 15 अक्टूबर को बालीवुड के शाहंशाह अमिताभ बच्चन को रुटीन चेकअप के लिए मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिग बी ने अपने ब्लॉग में बताया है कि अस्पताल में रहने के दौरान उनका 5 किलो वजन घट गया है। उन्होंने इसका क्रेडिट नियंत्रित खानपान और आराम को दिया है। अमिताभ 18 अक्टूबर को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। वह रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन उनकी बिगड़ी सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगीं। इसके बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग में स्वस्थ होने की जानकारी दी थी और कहा था कि स्वास्थ्य एक निजी मामला है। अब उन्होंने वहां 5 किलो कम हुए वजन के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा पिछले कुछ दिनों में लगभग 5 किलो वजन कम हो गया है और मेरे लिए यह बहुत अच्छा है। चलने में हल्का महसूस हो रहा है। कंट्रोल्ड डायट और चलने में आराम की वजह से ऐसा हुआ है। बिग ने यह भी लिखा कि 5 किलो वजन कम होने के बाद वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।
कंट्रोल्ड डायट और आराम से अमिताभ का पांच किलो कम हुआ वजन
