ढाका, बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे। रहीम ने अपना कार्यभार कम करने के लिए यह फैसला किया है। उनका कहना है कि वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए अपना काम का बोझ घटाने और फिटनेस बनाये रखने के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। मुश्फिकुर ने कहा, ‘मेरी टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने की इच्छा नहीं है। मुझे आने वाले दिनों में सभी प्रारूपों में काफी सारे मैच खेलने हैं। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भी खेलता हूं। ऐसे में मुझे लगा कि मेरे ऊपर काम का बोझ ज्यादा ही हो रहा है।’
मुश्फिकुर ने कहा, ‘मैं लंबे समय तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और तीनों प्रारूपों में खेलता हूं जिसके कारण मुझे अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रखना पड़ेगा हालांकि पिछले 5 साल में मुझे कोई गहरी चोट नहीं लगी है, लेकिन मैंने इस दौरान आराम भी नहीं लिया है। मैं नहीं चाहता कि भविष्य में ऐसी स्थिति बने कि मुझे 1-2 सीरीज से आराम लेना पड़े। इससे अच्छा है कि मेरा काम का बोझ भी कम रहे और मैं लगातार खेलता रहूं। इसी वजह से मैंने टेस्ट क्रिकेट में अब विकेटकीपिंग नहीं करने का फैसला किया है।’