मुंबई, त्यौहारों का मौसम अब ओर भी ख़ुशनुमा हो गया है क्योंकि एकता कपूर ने हाल ही में दिशा पटानी की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपनी अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है। दिशा पटानी अभिनीत एकता कपूर की इस आगामी फ़िल्म का “केटीना” होगा। कंटेंट क्वीन ने जब से दिशा पटानी के साथ अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है तब से वह सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है और अब आखिरकार फिल्म का टाइटल सामने आ गया है जिसने दर्शकों को अधिक प्रत्याशित कर दिया है। फिल्म के बारे में बात करे तो, इस फिल्म में दिशा पटानी एक छोटे शहर की पंजाबी लड़की की भूमिका में नज़र आएंगी।
दिशा पटानी ने अपने किरदार के लिए तैयारी शुरू कर दी है और पंजाबी भाषा पर अपनी पकड़ बनाने के लिए क्लास भी ले रही है ताकि वह पंजाबी लहज़े और बोली पर अपनी पकड़ बना सके। अभिनेत्री पंजाबी का अध्ययन करने के लिए हर दिन कई घंटों का वक़्त बिता रही हैं। आयुष्मान खुराना अभिनीत एकता कपूर की आखिरी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ अपने अनोखे और दिलचस्प कांसेप्ट के लिए बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। वही, दिशा पटानी जल्द मोहित सूरी की फ़िल्म “मलंग” में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी, जो अगले साल की शुरुआत में रिलीज़ हो रही है। “केटिना” राज शांडिल्य द्वारा लिखित, आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित और एकता कपूर द्वारा निर्मित होगी।