नई दिल्ली, भाजपा और दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी मिलकर हरियाणा में नई सरकार का गठन करेंगे। इस सरकार में भाजपा को मुख्यंत्री और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) को उप-मुख्यमंत्री पद मिलेगा।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि कई निर्दलीय विधायकों ने भी इस गठबंधन को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शाह ने जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में ये बातें कहीं।
शाह ने भाजपा की ओर से दोनों दलों के नेताओं (खट्टर और दुष्यंत) को बधाई देते हुए कहा, ‘आने वाले सरकार के अच्छे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं भी देता हूं।’
मीडिया को संबोधन के दौरान शाह के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ‘कल भाजपा के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की आगे की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी और अगले पांच साल तक भाजपा और जेजेपी की सरकार हरियाणा के विकास को मोदीजी के नेतृत्व में आगे ले जाएगी। हरियाणा की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसकी भावना को ध्यान रखकर भाजपा और जेजेपी, दोनों के नेताओं ने यह निर्णय लिया है।’
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन का एलान, दुष्यंत चौटाला बनेंगे उपमुख्यमंत्री
