नई दिल्ली,अनुच्छेद 370 के अनेक प्रावधानों के समापन और जम्मू-कश्मीर तथा का विभाजन कर दो राज्यों में बाँटने के निर्णय के बाद पहले बड़े फेरबदल में गिरीश चंद्र मुर्मू जम्मू-कश्मीर और कृष्ण माथुर बने लद्दाख के पहले उपराज्यपाल बनाये गए हैं। दोनों केंद्र सरकार में सचिव पद पर रह चुके हैं और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी हैं। केंद्र सरकार की अनुशंसा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार की शाम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहले उपराज्यपाल की नियुक्ति कर दी।
वहीं कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर किया गया है। वो अब गोवा की कमान संभालेंगे। इससे पहले मृदला सिन्हा गोवा की राज्यपाल थीं। उन्हें हटाकर सत्यपाल मलिक को केंद्र सरकार ने वहां का राज्यपाल नियुक्त किया है। इसके अलावा, पीएस श्रीधरन पिल्लई को सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।