दो मासूम बच्चों का पिता ने गला घोंट कर किया कत्ल फिर कुएं में फेंका

बिलासपुर, सिरफिरे पिता ने पहले घर में परिजनों से विवाद किया और बाद में दो मासूब बच्चों का गला घोंट दिया। बेहोश बच्चों को आरोपी पिता ने कुएं में फेंक दिया। घटना गुरुवार की रात पचपेड़ी थानांतर्गत ग्राम सोनसरी में हुई। ग्रामीणों ने कुएं से शव बाहर निकाला। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पचपेड़ी पुलिस के अनुसार ग्राम सोनसरी निवासी दशरथ विश्वकर्मा पिता चंदराम (35)मजदूरी करता है। शराब के नशे में आए दिन विवाद करने पर 4 महीने पूर्व पत्नी कौशिल्या बाई (32) उसे छोडक़र मायके चली गई थी। कौशिल्या अपने साथ बड़े बेटे सुनील (12)और सबसे छोटी बेटी शशि (2) को साथ ले गई थी। मंझला बेटा सुमित (10) और बेटी आशा (8) को वह दशरथ के पास छोडक़र चली गई थी। पत्नी के मायके चले जाने के बाद दशरथ प्रतिदिन शराब के नशे में पिता चंदराम, मां पुन्नी बाई, बहन पांचो बाई और सरस्वती से विवाद करने लगा था। दशरथ के विवाद करने से डरकर सुनील और आशा दादा-दादी के साथ अधिकांश समय बीताने लगे थे। गुरुवार को पुन्नी बाई, सरस्वी और पांचो बाई नवधा रामायण सुनने चले गए थे। गुरुवार को रात करीब साढ़े 9 बजे शराब के नशे में घर पहुंचे दशरथ ने पिता चंदराम के पास बच्चों को देखा। बच्चों को कमरे में साथ चलने के लिए कहा। इनकार करने पर वह बच्चों की हत्या करने बात कहते हुए दोनों को जबरदस्ती कमरे में लेजाने लगा। करीब साढ़े 9 बजे घर पहुंचने पर कौशिल्या, पांचो व सरस्वती से दशरथ ने विवाद किया। उसने दोनों बच्चों को अपने कमरे में लेजाने के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसी बीच परिजन उसे दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाते रहे। दरवाजे पर दस्तक देने के बाद भी दशरथ ने दरवाजा नहीं खोला।
रात 1 बजे खुला दरवाजा तो बच्चे जमीन पर पड़े थे बेहोश
रात करीब 1 बजे तक परिजन दशरथ को दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाते रहे। करीब 1 बजे दरवाजा खोलने पर अंदर दोनों बच्चे बेहोश पड़े थे। परिजन घर से बाहर निकले और सरपंच, कोटवार, रिश्तेदार व ग्रामीणों को बुलाने चले गए ।
1 घंटे बाद लौटे तो कुएं में मिली बच्चों की लाश
सरपंच, कोटवार, रिश्तेदार व ग्रामीणों को लेकर घर पहुंचने पर परिजनों को कमरे में दशरथ राम बैठा मिला। बच्चे गायब होने पर परिजनों ने उससे पूछा। आरोपी ने बताया कि दोनों बच्चों का गला घोंटने के बाद उसने दोनों को घर के पीछे कुएं में फेंक दिया है। ग्रामीण और परिजन कुएं के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने कांटा डालकर बच्चों की लाश को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *