जबलपुर, जबलपुर की युवती के पास दिल्ली की जंगपुरा स्टेशन पर एक करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई है। युवती एक युवक के साथ थी। मेट्रो की वायलट लाइन के जंगपुरा स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए स्कैनर में डाले गए एक बैग से यह रकम निकली है। युवक-युवती को पकड़ कर मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बाद में मामला इनकम टैक्स विभाग को सौंपा गया।
सीआईएसएफ और दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह जंगपुरा स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बैग की चेकिंग के दौरान कुछ शक हुआ। जब बैग को खोलकर देखा, तो उसमें से कुल एक करोड़, एक हजार रुपये बरामद हुए। बैग लेकर आए युवक-युवती की पहचान राजस्थान के रहने वाले विकास चौहान (२०) और जबलपुर की रहने वाली आरती (२०) के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें नेहरू प्लेस स्थित मेट्रो रेल पुलिस के थाने को सूचित किया गया।
रकम देने दिल्ली आए
घटना के कुछ ही देर में सीआईएसएफ और रेलवे पुलिस के सीनियर अफसर भी वहां पहुंच गए। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे जबलपुर से पैसे लेकर आए थे। जबलपुर के एक व्यापारी ने इन्हें यह रकम दी थी, जो इन्हें दिल्ली के चांदनी चौक में किसी शख्स के हवाले करनी थी। उस जगह का पता इन्हें चांदनी चौक पहुंचने के बाद फोन पर बताया जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही दोनों पकड़े गए।