छिंदवाड़ा, मुख्यमंत्री कमल नाथ आज छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नाथ को अपने बीच पाकर इंस्टीट्यूट के पहले बैच के एमबीबीएस के विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नाथ के साथ सेल्फी ली। मुख्यमंत्री नाथ ने विद्यार्थियों से चर्चा कर कक्षाओं के संचालन के संबंध में जानकारी ली और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इधर,कमलनाथ ने शुक्रवार को छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर करने तथा कैंपस के सौंदर्यीकरण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पूर्व डीन स्व. डॉ.एचकेटी रजा की स्मृति में बनाए गए ऑडिटोरियम हॉल का लोकार्पण भी किया। बाद में सीएम ने प्रशासकीय समिति की बैठक ली। मुख्यमंत्री श्री नाथ ने बैठक में इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत विद्यार्थियों, सहायक प्राध्यापकों, प्राध्यापकों और रिक्त पदों, नवीन उपकरणों, आईसीसीयू एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। सीएम नाथ ने स्व. डॉ. एचकेटी रजा ऑडिटोरियम हॉल के उद्घाटन अवसर पर कहा कि लगभग पांच वर्ष पहले मैंने छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज का सपना देखा था और अब यह सपना साकार होने जा रहा है। इस इंस्टीट्यूट को वास्तविक अर्थों में स्थापित करने और आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब फैकल्टी और स्टाफ की है। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी इस अस्पताल के निर्माण में शुरुआत से ही अनुशासित वर्क कल्चर और मानक स्तर की गुणवत्ता होनी चाहिए। ताकि प्रदेश में सिम्स को उत्कृष्टता के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने जिला अस्पताल के स्वीकृत कार्यो को जल्द शुरू कराने की बात भी कही।
सीएम ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ ली सेल्फी
