भोपाल, झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद से प्रदेश भाजपा में नेताओं के बीच अनबन और उठापटक सामने आने लगी हैं। सीधी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक केदार शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उन्हें निशाने पर लिया । उसके तुरंत बाद प्रदेश भाजपा ने केदारनाथ शुक्ला को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में पहले से ही एक-दूसरे को लेकर गुटबाजी और अनबन देखने को मिल रही थी। झाबुआ विधानसभा उपचुनाव ने इस अनबन में आग में घी डालने का काम किया है।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर निशाना साधा है। उन्होंने हरियाणा में भाजपा छोड़कर गए विद्रोहियों को चुनाव मैदान से नहीं हटा पाने के लिए तोमर को जिम्मेदार ठहराया है। महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम तथा देश भर में हुए उपचुनाव में भाजपा को प्रत्याशित सफलता नहीं मिली है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच में भी चुनाव परिणामों के बाद असहमति के स्वर बढ़ गए हैं।
झाबुआ की हार से भाजपा में रार, केदार शुक्ला को नोटिस,विजयवर्गीय ने साधा तोमर पर निशाना
