शिवसेना को एनसीपी नेता भुजबल का ऑफर हमारे साथ आओ सीएम बनो

मुंबई,गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शिवसेना को खुला ऑफर देते हुए कहा है कि वह हमारे साथ आ कर मुख्यमंत्री का पद लेकर सरकार बनाएं. भुजबल ने कहा, ‘शिवसेना को बीजेपी के साथ जाकर उपमुख्यमंत्री पद चाहिए या हमारे साथ आकर मुख्यमंत्री पद, ये तय कर ले.’ बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी को मनमुताबिक नतीजे नहीं आए हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 122 सीटें मिली थीं. वहीं शिवसेना ने 63 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2014 के चुनाव में अलग-अलग लड़कर भी बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं. इस बार बीजेपी-शिवसेना गठबंधन करके चुनाव में उतरी थी, लेकिन फिर भी उसे पिछले चुनाव की तुलना में करीब 20 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. एनडीए को इस बार 160 सीटें मिली हैं. शिवसेना को इस चुनाव में 57 सीटें मिली है. बता दें कि शिवसेना की इच्छा रही है कि मुख्यमंत्री पद समेत राज्य के महत्वपूर्ण मंत्रालय का पद उसे मिले लेकिन बीजेपी उसे नहीं देते है जिसके चलते अक्सर शिवसेना द्वारा बीजेपी पर तंज कसा जाता है जिससे कई दफा बीजेपी असहज हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *