बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट को आराम रोहित को कप्तानी, ऋषभ की वापसी, सैमसन शरीक शिवम को पहली बार मौका

मुम्बई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ अगले माह 3 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 और उसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। चयन समिति ने टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम देने हुए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट ही कप्तान रहेंगे। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है। सीमित ओवर क्रिकेट टीम में ऋषभ के कवर के तौर पर संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है।
सैमसन ने हाल में विजय हजारे ट्रोफी में केरल के लिए दोहरा शतक जड़ा था, इसलिए उन्हे ऋषभ के बाद दूसरे विकल्प के रूप में चुना गया है। अगामी टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन को अन्य विकल्प भी देखने की जरूरत है कोहली टीम में नहीं हैं तो सैमसन को ‘बैक-अप’ बल्लेबाज के रूप में भी देखा जा रहा है। मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे को को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मौका मिला है।
शिवम ने छोटे प्रारूप में ऑलराउंडर के दूसरे विकल्प में विजय शंकर को पीछे छोड़ा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के कारण ही शिवम को वरीयता मिली है।
तीन नवंबर से नई दिल्ली में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के अन्य दो मैच राजकोट और नागपुर में होंगे। इसके अलावा बांग्लादेश की टीम विश्व चैंपियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैच इंदौर और कोलकाता में खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली, दूसरा 7 नवंबर को राजकोट और तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर और दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से कोलकाता में होगा।
टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर
टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल, ऋषभ पंत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *