ग्वालियर, बुधवार को शहर मे हुई 4 लाख की लूट के बाद गुरुवार की सुबह को बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए देहात के भितरवार कस्बे में एक गल्ला व्यापारी को गोली मारकर 3 लाख 60 हजार की नगदी लूटी और हथियार चमकाते हुए भाग गए। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया वहांं व्यापारी हालत गंभीर होने के कारण उसे ग्वालियर रैफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गल्ला भितरवार के वार्ड 9 में रहने वाले गल्ला व्यापारी कुबेर सिंह यादव पुत्र धीरज सिंह यादव उम्र 48 सुबह घर नगदी से भरा बैग लेकर अपनी दुकान पर आए अभी वह दुकान का ताला खोल रहे थे कि एक बदमाश उनका बैग लेकर भागा। बैग लेकर भागे बदमाश के पीछे व्यापारी भी भागा तो बदमाश के दूसरे साथी ने तमंचे से कुबेर सिंह को गोली मार दी जो उसकी गर्दन के पास लगी। इसके बाद नकाबपोश बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। बदमाशों की संख्या तीन बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।
ग्वालियर में फिर लूट, गल्ला कारोबारी को गोली मार लूटे तीन लाख
