रेलवे में उच्च पदस्थ 25 फीसदी अधिकारियों का किया जायेगा तबादला

नई दिल्ली, रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की संख्या में कमी लाने की योजना तैयार की है। उच्च पदों वाले 25 फीसदी अधिकारियों को रेलवे के विभिन्न जोन में तबादला किया जाएगा। इस छंटनी के बाद बोर्ड में अधिकारियों की संख्या 200 से घटकर 150 रह जाएगी। इस योजना के तहत निदेशक व इससे उच्च पदों वाले अधिकारियों का जोन में तबादला किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार रेलवे की योजना है कि विभिन्न जोन की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड में तैनात अधिकारियों में कमी की जाए। लंबे समय से माना जा रहा था कि रेलवे बोर्ड में काम करने वालों की तदाद अधिक है। डायरेक्टर श्रेणी वाले अधिकारी व एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अधिकारी एक ही काम करते है। ऐसे में विभिन्न जोन में कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया जाए। सूत्रों के अनुसार जल्द ही यह निर्णय ले लिया जाएगा क्योंकि रेलवे के 100 दिनों के एजेंडे में यह योजना शामिल है। रेलवे बोर्ड की रिस्ट्रक्चरिंग के लिए बिबेक देब्रॉय कमेटी ने भी सिफारिश की थी। रेलवे के अधिकारियों का भी कहना है कि लंबे समय से यह महसूस किया जाता है कि रेलवे बोर्ड में जरूरत से ज्यादा अधिकारी कार्यरत है। इससे रेलवे के कार्यक्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इन अधिकारियों को अन्य जोन में तबादला किया जाए तो बेहतर तालमेल के साथ रेल का विकास होगा। रेलवे बोर्ड में निदेशक स्तर के करीब 200 अधिकारी हैं। इनमें से 50 अधिकारियों का तबादला होना है। इस तरह से निदेशक स्तर के 150 अधिकारी ही बोर्ड में काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *