नई दिल्ली,महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। मध्यप्रदेश की झाबुआ सहित अलग-अलग राज्यों की 64 विधानसभा सीटों व बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी आज ही वोट डलेंगे। सभी जगह एक साथ मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
हाल-ए-मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा में कांग्रेस ने कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है, जबकि भानु भूरिया भाजपा प्रत्याशी हैं। झाबुआ से विधायक जेवियर मेड़ा लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद से ही यह सीट रिक्त थी।
कहां कितनी सीटें
महाराष्ट्र 288
हरियाणा 90
उपचुनाव : 64 विधानसभा सीटों पर
मध्यप्रदेश-1, अरुणाचल-1, असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-1, गुजरात-4, कर्नाटक-16, केरल-5, मेघालय-1, ओडिशा-1, राजस्था-2, सिक्कम-3, तमिलनाड़ु-2, तेलंगाना-1, उत्तर प्रदेश-11 सहित कुल 64 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कल डाले जायेंगे वोट
