भिंड, जिले के गोहद मे बेसली नदी में नहाने के लिए उतरे दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलने पर गोहद थाना पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। साथ ही दोनों मृतकों के शवों का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने भी मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि गोहद के वार्ड क्रमांक १३ गढ़ा मौहल्ला निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू (15) पुत्र महेश उर्फ पप्पू व नरेंद्र सिंह कुशवाह (13) पुत्र रमेश सिंह के मामा अमर सिंह कुशवाह के बेसली नदी के किनारे गोहदी गेट, शमशान घाट के पास खेत हैं। शुक्रवार की सुबह जीतू और नरेंद्र अपने मामा के लड़के राधाकृष्ण कुशवाह (15) के साथ खेत पर गए। जहां तीनों लोग नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाने के दौरान सुबह करीब नौ बजे वे जीतू और नरेंद्र गहराई में चले गए और डूबने लगे। जबकि राधाकृष्ण ने उन्हें डूबता देख मदद के लिए आवाजें लगाई। लेकिन जब तक स्थानीय लोग पहुंचे तक वे डूब गए। गोहद की बेसली नदी में वर्ष 2007 में पहली बार गोहद से धनौली मंडी तिराहा वाली रोड के निर्माण के नाम पर उत्खनन शुरू किया गया। परिणामस्वरूप इस नदी में 30 से 40 फीट गहरे गड्ढे हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी मौके पर आ गए। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नदी में अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।