ओडेन्से, भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं। साइना को यहां महिला एकल के पहले दौर में जापान की सयाका तकाहाशी ने हराया। विश्व में आठवें नंबर की खिलाड़ी साइना तकरीबन आधे घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 15-21, 21-23 से हार गयी। साइना जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स जीतने के बाद से ही फिटनेस मामलों के कारण कठिन दौर से गुजर रही है। इससे पहले वह चीन और कोरियाई ओपन के भी पहले दौर में हार गयी थी। वहीं पुरुष वर्ग में भारत के ही समीर वर्मा दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने जापान के केंटा सुनेयामा को 29 मिनट में 21-11, 21-11 से हराया। इसके अलावा मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गयी है। इस जोड़ी ने जर्मनी के मार्विन सिडेल और लिंडा एफलर को 21-16, 21-11 से हराया।