होशंगाबाद के पास हादसे में हॉकी खिलाड़ी की मौत से घमापुर में मातम

जबलपुर, होशंगाबाद-इटारसी के बीच सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में हॉकी के 4 नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई। जिनमें जबलपुर का हाकी खिलाड़ी आशीष लाल भी शामिल था। आशीष की मौत की खबर लगते ही पूरे घमापुर क्षेत्र के बाई का बगीचा सीएमएस कंपाउंड में मातम छा गया। लोगों ने शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं दीं।
हॉकी खिलाड़ी आशीष लाल की मां एनई लाल प्राइवेट स्कूल में स्पोर्टस टीचर हैं, जबकि उनके पिता के लाल एमपीईबी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। आशीष की दो बहनें भी हैं, जो हाकी की नेशनल प्लेयर हैं। हादसे की खबर लगते ही परिवार के सभी सदस्य होशंगाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं जबलपुर में स्पोर्टस से जुड़े लोगों ने इसे बड़ी क्षति बताया है।
मां से मिला खेलने का जज्बा
स्थानीय लोगों ने बताया कि आशीष की मां एनई लाल स्पोर्टस टीचर हैं। वे हाकी की नेशनल प्लेयर रह चुकी हैं। मां ने ही बचपन से अपनी दोनों बेटियों और अशीष को खेलने की प्रेरणा दी। जिसके चलते अशीष भोपाल हाकी अकादमी से जुड़ा। आशीष ने गत वर्ष जूनियर नेशनल खेला था, जबकि उसकी दोनों बहने नेशनल प्लेयर हैं। बेहद साधारण परिवार में जन्मे आशीष की तमन्ना ध्याानचंद की तरह हाकी खेलने की थी।
ये हुआ हादसा
होशंगाबाद-इटारसी नेशनल हाईवे 69 पर खिलाड़ियों की कार रैसलपुर के पास पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीन खिलाड़ियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक खिलाड़ी की मौत अस्पताल में हुई। मृतकों की पहचान शाहनवाज खान( इंदौर), आदर्श हरदुआ( इटारसी), आशीष लाल ( जबलपुर) और अनिकेत के रूप में हुई है। ये सभी मध्य प्रदेश की हॉकी एकेडमी के खिलाड़ी थे और होशंगाबाद में चल रहे अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट में खेलने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *