जयपुर, राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बीकानेर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह भूकंप के जबदस्त झटके महसूस किए गए हैं। इसके बाद लोग धबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। बीकानेर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 आंकी गई है। भूकंप के झटकों का अहसास होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। देखते ही देखते सड़कों पर लोगों की भीड़ लग गई। इसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सरकारी सूत्रों के मुताबिक भूकंप सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर आई, इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप से अबतक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षित स्थान पर रहें। भूकंप के झटके बीकानेर शहर के अलावा खाजूवाला, सत्तासर, छत्तरगढ़, कालासर और नुरसर समेत करीब आधा दर्जन गांवों में महसूस किए गए। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। इस भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई थी।
राजस्थान के बीकानेर और आसपास के इलाके में 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
