डांसर्स और प्रोडयूसर्स के साथ धोखाधड़ी के आरोप पर गणेश आचार्य बोले मेरे खिलाफ साजिश हो रही

मुंबई, डांस मास्टर गणेश आचार्य इस साल की शुरुआत में तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले को लेकर विवादों में थे। ले‎किन अब एक बार फिर से उनका नाम एक अलग कॉन्ट्रोवर्सी में सामने आया है। दरअसल बीते सप्ताह उन पर बीएन तिवारी ने बेहद गंभीर आरोप लगाया कि वह डांसर्स और प्रड्यूसर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। ले‎किन इस पर गणेश आचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने कभी भी किसी के साथ कोई ठगी नहीं की है। उन पर लगाए गए इल्जाम बेबुनियाद हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा ‎कि “मेरे साथ साजिश हुई है। पैसे के लिए कुछ लोग उन्हें बदनाम कर रहे हैं। मुझे इसमें संस्था एफडब्ल्युआईसीई का क्या इंट्रेस्ट है समझ नहीं आ रहा। मुझे किसी भी प्रड्यूसर का कोई लेटर नहीं आया कि डांसर्स का मेहनताना बढ़ाऊं और ऐसे में संस्था हंगामा कर रही है। फेडरेशन के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी ने मेरे ऊपर गलत इल्जाम लगाए हैं। हालां‎कि मैं इस मामले को लेकर पुलिस शिकायत दर्ज करवा चुका हूं।” इस पर बीएन तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा था ‎कि “गणेश आचार्य फिल्म निर्माताओं से अपने साथ काम करने वाले डांसर्स के नाम पर पूरा मेहनताना वसूलते हैं, लेकिन डांसर्स को सिर्फ 50% का भुगतान करते हैं। उनके इस तरह के रवैये से निर्माता और डांसर्स, दोनों धोखे और नुकसान में हैं और फेडरेशन गणेश आचार्य के इस बर्ताव के खिलाफ है।” दरअसल, “गणेश आचार्य के नाम पर तकरीबन हर दिन शिकायतें आती हैं। ‎वह अपनी जेब भरने के लिए गलत तरीके से काम कर रहे हैं। वह गणेश दाता भी बन रहे हैं और अपना फायदा भी कर रहे हैं ले‎किन दोनों चीजें तो नहीं चल सकती हैं। वह डांसर्स को तय मेहनताने के हिसाब से 4500 रुपए का भुगतान भी नहीं करते हैं।” हालां‎कि उन्होंने हाल ही में वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर फिल्म “कुली नंबर 1” के सभी गानों का निर्देशन किया है। वहीं, वह इसी साल दिसंबर में डांसर्स के लिए एक चैरिटी शो करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, मीका सिंह, वरुण धवन सहित 25 कलाकारों को साइन कर लिया है। इस शो से होने वाली कमाई को डांसर्स के हित में खर्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *