विशाखापत्तनम,भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। इसी के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक अपने सभी मैच जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक प्रणाली के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 अंक, टाई होने पर 30 अंक और ड्रॉ के 20 अंक मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी अंक नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 अंक, टाई होने पर 20 अंक और ड्रॉ होने पर 13 अंक होंगे। चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 अंक, टाई होने पर 15 अंक और मैच ड्रॉ होने पर 10 अंक होंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 अंक, टाई होने पर 12 अंक और ड्रॉ होने पर आठ अंक होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे अंक मिलेंगे।
टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया सभी मैच जीतने वाली एकमात्र टीम
