मुंबई, टाइगर श्रॉफ बड़े पर्दे पर जितना टफ ऐक्शन करते नजर आते हैं, दिल से वह उतने ही सॉफ्ट हैं।हालांकि वह यह कई बार साबित भी कर चुके हैं। वहीं, एक बार फिर से टाइगर ने अपनी नन्ही फैन की ख्वाहिश पूरी करके सबका दिल भी जीत लिया है। हालांकि अभी टाइगर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं लेकिन समय निकालकर उन्होंने बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने के लिये पहुंच गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी नन्ही फैन की बर्थडे पार्टी में पहुंचकर उसे सरप्राइज दिया है। इसके बारे में 4 साल की आदिरा के बर्थडे में पहुंचे टाइगर श्रॉफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।बताया जा रहा कि बच्चों के बीच पहुंचकर टाइगर जितना खुश दिख रहे थे, उतना ही खुश बच्चे भी उनको अपने बीच पाकर थे। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही एक बच्ची का विडियो सामने आया था जिसमें उसने इच्छा जताई थी कि उसके बर्थडे पार्टी में टाइगर श्रॉफ शामिल हो जाएं। उसने बेहद क्यूट तरीके से टाइगर के लिए कपकेक और पिज्जा बनाने का भी वादा किया था। टाइगर इस स्वीट इनविटेशन से खुद को रोक नहीं पाए और बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने पहुंच गए।
टाइगर श्रॉफ अपनी नन्ही फैन को सरप्राइज देने उसकी बर्थडे पार्टी में पहुंचे
