मुबंई, बॉलिवुड की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए मशहूर हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि अब ये दोनों अपनी आने वाली फिल्म “सांड की आंख” में दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी तोमर के किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। हालांकि यह फिल्म इन दोनों की जिंदगी पर ही आधारित है। वहीं, बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस समय फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में बिजी है। वहीं, एक दिन पहले ही इसका नया सॉन्ग “वुमनिया” रिलीज किया गया है। जिसका विडियो भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह इन शूटर दादियों चंद्रो और प्रकाशी तोमर के साथ ठुमके लगाती नजर आयी हैं। हालांकि उन्होंने विडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “जब उन्होंने यह गाना सुना तो वे काफी उत्साहित थीं…वे खड़ी हुईं और डान्स करने लगीं। मैं इस विडियो को शेयर करने का काफी समय से इंतजार कर रही थी। वुमनिया पर नाचती मेरी दादियों के साथ बहुत अच्छी गुजरी मेरी शाम। उनका जीवन के लिए उत्साह काफी प्रेरणादायक है।” यह फिल्म तुषार हीरानंनादी के डायरेक्शन में बनी है, जिसमें तापसी और भूमि के अलावा प्रकाश झा, विनीत कुमार सिंह, साद रंधावा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
चंद्रो और प्रकाशी के किरदार के साथ नाचीं भूमि
