सिवनी,मध्यप्रदेश के सिवनी मे छपारा थाना इलाके के घुनई घाटी के नजदीक एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर मे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो जाने का दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे मे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को सिवनी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया यह सभी जबलपुर सगाई के लिए जा रहे थे, इसी दोरान घुनई घाटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़कर कार से जा टकराया। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक छपारा के भीमगढ़ के रहने वाले साकिर अंसारी के भतीजे की सगाई रविवार को जबलपुर में होनी थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के सात लोग कार से जबलपुर जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर को तोड़कर कार से जा टकराया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। मृतको के नाम शकीला बेगम पति शाकिद अंसारी, शाहीना बी पिता मो. शाकिद अंसारी, हसीना बी पति रियाज मो. और अख्तर खान पिता मतीन खान की मौत हो गई। घटना में शकीला बी, साकिब अंसारी पिता स्वालीन अंसारी और शेख साबित पिता शेख अंसारी घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि कार हवा मे लहराकर पास की पहाड़ी से जा टकराई। सुचना पाकर पहुची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी है।
सिवनी के पास घुनई घाटी पर हादसा, बेकाबू ट्रक कार से टकराया एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
